Advertisement

Advertisement

रायसिंहनगर पुलिस ने 44770 नशीली टैबलेट सहित 2 जने गिरफ्तार किए

 


रायसिंहनगर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी।

➤ पुलिस की आमजन से अपील- रायसिहनगर पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देवें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जावेगा।

रमेश मौर्य पुलिस अधीक्षक, जिला अनूपगढ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमान आईजीपी साहब बीकानेर रेंज बीकानेर के निर्देशन में तीन दिवसीय विशेष अभियान सचेत चलाकर मेडिकेटेड, सिंथेटिक ड्रग्स व मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में जिला कलेक्टर अनूपगढ द्वारा प्रेगाबालीन कैप्सूल नशीली दवा को प्रतिबंधित घोषित किया गया है। जिसके तहत सुरेन्द्र कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपगढ, भंवरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर व अनु बिश्नोई पुलिस उप अधीक्षक वृत रायसिंहनगर के सुपरविजन में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है।

इसी के तहत ईश्वर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी रायसिंहनगर द्वारा भोलाराम उ.नि. के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दौराने गस्त नजद गाँव सतजण्डा मुख्य सडक रायसिंहनगर-विजयनगर से आरोपीगण गणेश कुमार पुत्र रणजीत कुमार जाति-बाबरी उम्र 22 साल निवासी-पतरोडा पुलिस थाना अनूपगढ हाल सतजण्डा, अकुंश कुमार पुत्र करणीराम जाति-मेघवंशी उम्र 21 साल निवासी-खिचियां पुलिस थाना समेजा कोठी हाल जीएसएस बिजली बोर्ड सतजण्डा पुलिस थाना रायसिंहनगर को 44,770 प्रेगाबालिन कैप्सूल व एक मोटरसाईकिल नं. आरजे-13 SQ 3253 सहित गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी गणेश कुमार गाँव सतजण्डा में स्थित गणेश मेडिकल स्टोर का संचालक है जो मेडिकल की आड में प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल बेचता है तथा आरोपी गणेश के पास जब्तशुदा नशे के Pregabalin Capsules के सबंध में जिरकपुर (पंजाब) की बंसल फार्मा कम्पनी का मैसर्स जगदम्वा फार्मा श्रीगंगानगर के नाम से बेचान करने का बिल मिला है। जिसके सबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जाकर नशीली दवाईयां बेचने वालों के नेटवर्क का पता लगाया जाकर इस नेटवर्क में शामिल लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। आरोपी गणेश कुमार के मेडिकल स्टोर के सबंध में औषधि नियंत्रण अधिकारी जिला श्रीगंगानगर को सूचित किया गया है। आरोपीगण से प्रकरण में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।आरोपीगण गणेश कुमार पुत्र रणजीत कुमार जाति-बाबरी उम्र-22 साल निवासी-पतरोडा पुलिस थाना अनूपगढ हाल सतजण्डा पुलिस थाना रायसिंहनगर अकुंश कमार पुत्र करणीराम जाति-मेघवंशी उम्र-21 साल निवासी-खिचिंया पुलिस थाना समेजा कोठी हाल जीएसएस बिजली बोर्ड सतजण्डा ।

पुलिस टीम में भोलाराम उनि, गुलाराम सउनि, छोटुराम हैडकानि, ईश्वर लाल कानि, गुरभेजसिंह,विजय कुमार कानि पुलिस थाना रायसिंहनगर शामिल रहे।

विशेष भूमिकाः- गुलाराम सउनि पुलिस थाना रायसिंहनगर की रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement