Advertisement

Advertisement

अनूपगढ़ जिला कलक्टर द्वारा मौसमी बीमारियों, पेयजल व विधुत आपुर्ति, हीटवेव ई-फाईल सिस्टम, संपंर्क पोर्टल एवं इस कार्यालय द्वारा भेजे गये जनसुनवाई के प्रकरणों की समीक्षा की

 

जिला कलक्टर ने की साप्ताहिक बैठक की समीक्षा

अनूपगढ़। जिला कलक्टर अवधेश मीणा की अध्यक्षता में सोमार को जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा मौसमी बीमारियों, पेयजल व विधुत आपुर्ति, हीटवेव ई-फाईल सिस्टम, संपंर्क पोर्टल एवं इस कार्यालय द्वारा भेजे गये जनसुनवाई के प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यालय में आने वाले नागरिकों के लिये पानी, छाया, बैठने के लिये कुर्सी, पंखे, कूलर इत्यादि आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करावें।

जिला कलक्टर द्वारा ग्रीष्मकाल के दौरान विधुत विभाग एवं पेयजल विभाग को फोन न उठाने की शिकायतें प्राप्त नहीं हों, इस हेतु निर्देशित किया गया। विधुत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी व एफआरटी टीम एवं पीएचईडी विभाग को आगामी 15 दिवस ग्रीष्मकाल के दौरान बिना कोई ठोस कारण कोई भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। जिला कलक्टर द्वारा आगामी राशन वितरण शुरू होने के दौरान एफपीएस दुकानों पर पर्याप्त व्यवस्था यथा पानी, छाया व कूलर/पंखे की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला कलक्टर ने वन विभाग को अपने वन क्षेत्रों में वन्य जीवों के लिये पानी की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के लिये कहा। वन विभाग को वृक्षारोपण हेतु स्थानों को चिन्हित कर वृक्षारोपण के प्रस्ताव भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया। पीएचईडी विभाग को ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीनेशन प्रोपर कर पानी की गुणवता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। घरों में पानी की आपूर्ति हेतु जलदाय विभाग को फिक्स शेडयूल बनाकर रखे। कृषि विभाग को अगले माह मिट्टी की गुणवता जांच हेतु मृदा परीक्षण केन्द्र के संचालन अनूपगढ़ जिले में किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

सहकारिता विभाग को खरीद केन्द्रों पर किसानों के लिये पर्याप्त व्यवस्थाएं पानी, छाया व बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, विधुत विभाग के अधिकारियों को अपने अधीनस्थ जीएसएस का निरीक्षण करने एवं माह के दौरान किये गये निरीक्षण की रिपोर्ट भिजवाने के लिये कहा। सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क के दोनों ओर पेड़ लगाने हेतु जगह चिन्हित कर जिला परिषद् से समन्वय स्थापित करते हुए मनरेगा के माध्यम से वृक्षारोपण करवाये जाने के लिये प्रस्ताव भिजवाये जाने हेतु कहा गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि अस्पतालों में मरीजों के लिये पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों एवं पखें, कूलर व पानी की सुविधा में कोई समस्या हो तो उसे तुरन्त ठीक करवाया जावे। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार समस्त जिला अनूपगढ़ को अपने उपखण्ड क्षेत्र के अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु नियमित रूप से निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया। बाल विकास एवं महिला विभाग को पोषाहार का वितरण 70 प्रतिशत से कम नही रखने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला कलक्टर द्वारा शिक्षा विभाग को अधिकतम खेल मैदान विकसित करवाने हेतु जिला परिषद से समन्वय कर नरेगा में खेल मैदान विकसित करने के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया। पशुपालन विभाग को गौशालाओं में छाया, पानी, पखें इत्यादि की व्यवस्था करने एवं सप्ताह में दो बार विभाग के अधिकारीयों को निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पशु चिकित्सालयों के सब सेन्टरों पर दवाईयों के प्रस्ताव बनाकर भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया।

सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग को ई-मित्र पर रेट लिस्ट का निरीक्षण करने व राजधारा, ई-मित्र प्लस, अभय कमाण्ड, ऑप्टीकल फाईबर आदि की प्रभावी मोनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। सिंचाई विभाग के अधिकारीयों को मोघे के साईज परिवर्तन व लेवल सही करने की शिकायतों का अविलम्ब निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

भीषण गर्मी के मददेनजर विद्युत फॉल्ट व अन्य विद्युत संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिये जोधपुर डिस्कॉम सतर्क मोड पर वृत स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। वृत स्तर पर नियंत्रण कक्ष व हेल्प डेस्क 24 घंटे काम करेगा। उपखण्ड स्तर की हेल्प डेस्क कार्यालय समय में कार्य करेगी। उपखण्ड कार्यालय पर स्थापित हेल्पलाईन नम्बर अनूपगढ़ 92516-46136, घड़साना 92516-46137, रावला 92516-46138, जैतसर 92516-45941, श्रीविजयनगर 92516-46139, रायसिंहनगर 92516-45940 है। उपभोक्ता प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति संबंधित शिकायत दूरभाष पर या उपखण्ड कार्यालय स्तर पर संधारित शिकायत पंजिका में दर्ज कराकर निस्तारण करवा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement