Advertisement

Advertisement

पुलिस थाना श्रीविजयनगर द्वारा अवैध 7 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त चूरा के साथ 2 तस्कर गिरफतार


 अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अनूपगढ जिला पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

पुलिस थाना श्रीविजयनगर द्वारा अवैध 7 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त चूरा के साथ 2 तस्कर गिरफतार

तस्करी में प्रयुक्त कार को किया जब्त ।

जिलें में संगठित अपराधों में लिप्त आदतन अपराधियों, अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इस क्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान व महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर, बीकानेर द्वारा इस हेतु जारी दिशा-निर्देशों की पालना में रमेश मौर्य पुलिस अधीक्षक अनूपगढ द्वारा पूरे जिले में इस बाबत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत भंवरलाल अति. पुलिस अधीक्षक, सैक्टर रायसिंहनगर, अनु बिश्नोई वृताधिकारी वृत रायसिंहनगर के निर्देशन में गोविन्दराम उ.पु थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीविजयनगर के नेतृत्व में पुलिस थाना श्रीविजयनगर द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही को अंन्जाम दिया गया है।

कार्यवाही विवरण गोविन्द राम उप निरीक्षक थानाधिकारी मय टीम द्वारा दिनांक 27.05.2024 को आरोपी जयदेव कुमार पुत्र श्री खुबराम जाति जाट उम्र 29 साल निवासी गोमावाली पुलिस थाना रामसिंहपुर जिला अनूपगढ व आरोपी राजीव पुत्र कृष्णलाल जाति नायक उम्र 32 साल निवासी 4 बी.पी.एम भोपालपुरा पुलिस थाना राजीयासर जिला श्रीगंगानगर के कब्जे से अवैध 07 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चुरा मय तस्करी में प्रयुक्त कार मारूती सुजुकी स्वीफ्ट vdi रजि.न.RJ13 CE 2977 के साथ गिरफतार किया जाकर प्रकरण अन्तर्गत धारा 8/15,25 एन.डी.पी.एस.एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान सुमन परिहार उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रामसिहपुर के सुपुर्द किया गया है।

टीम सदस्य में गोविन्द राम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीविजयगनर ,संदीप कुमार कानि, लालचंद कानि.,पुनम कुमार कानि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement