जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई जीएसटी बैठक
अनूपगढ़,। जिला कलक्टर अवधेश मीना की अध्यक्षता में बुधवार को जी.एस.टी. की सुनिश्चितता एवं वृद्धि हेतु राजकीय विभागों यथा वाणिज्यिक कर विभाग, जल संसाधन विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, एन.एच.एम., एफ.सी.आई. आदि के जिला स्तरीय अधिकारियों (टीडीएस डिडक्टर) एवं संबंधित विभागें के ठेकेदारों के साथ बैठक का आयोजन नगरपरिषद् सभागार में किया गया। बैठक में कर संग्रहण में आने वाली कठिनाईयों एवं उन्हें दूर करने के उपायों पर चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त अनूपगढ़ जिले में विभिन्न ट्रेड एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं मुख्य व्यापारियों एवं रायसिंहनगर व सूरतगढ़ वृत्त के सहायक आयुक्तों के साथ भी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रिटर्न फाईलिंग, कर चोरी रोकने, फेक फर्म डिटेक्शन आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने सभी राजकीय विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर जी.एस.टी. की समयबद्ध रूप से वृद्धि हेतु निर्देशित किया।
बैठक में विद्युत विभाग से श्री जेएस पन्नू, जल संसाधन विभाग से श्री अनुराग सिंह, वाणिज्य विभाग से सहायक आयुक्त श्री अश्वनी, पीएचईडी से श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री राजपाल सिंह बेनीवाल, श्री जुगल किशोर, श्री जसप्रीत सिंह, पीडब्ल्यूडी से श्री विजय कुमार मीणा, श्री विजय कुमार, श्री किशोरी लाल बैरवा, श्री प्रतीक सुखीजा, सीए श्री मोहित बजाज, श्री दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे