Advertisement

Advertisement

प्रदूषण करने वाली इकाईयों का सर्वे कर कार्यवाही करें राज्य प्रदूषण बोर्ड


 प्रदूषण करने वाली इकाईयों का सर्वे कर कार्यवाही करें राज्य प्रदूषण बोर्ड

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश

श्रीगंगानगर, । विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। विभिन्न प्रकरणों में चर्चा के पश्चात जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान राज्य प्रदूषण बोर्ड द्वारा प्रदूषण करने वाली इकाईयों का सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही की जाये।

बैठक में जिला कलक्टर द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सूरतगढ़ के नामांतरण के संबंध में कमेटी गठित करने, प्रदूषण करने वाली इकाईयों का सर्वे कर कार्यवाही करने, विद्युत कनेक्शन के लम्बित प्रकरणों में जल्द कार्यवाही करने, रिको क्षेत्र में विद्युत कटौती समस्या निस्तारण के लिये कटौती कारणों का विश्लेषण करने, विद्युत कटौती से पूर्व सूचित करने, एमओयू के अंतर्गत अक्कावाली में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना के लिये भूमि का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने, श्रीगंगानगर इंडस्ट्रीयल एरिया फर्स्ट और सैकेण्ड में डीएलसी रेट कम करने के लिये सब रजिस्ट्रार से चर्चा करने और रिको क्षेत्र में साफ-सफाई के लिये प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के लिये निदेश दिये गये।

जिला कलक्टर ने रिको क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था सही करवाने, अवैध रूप से संचालित बूचड़खानों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने, सघन पौधारोपण अभियान के तहत अन्यत्र स्थानों पर पौधारोपण के लिये जगह चिन्हित करने, रिको पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने के लिये रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश देते हुए कहा कि मानसून से पूर्व नाले और नालियों की समुचित सफाई करवाई जायें। ठोस कचरा निस्तारण के लिये भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित हों ताकि उद्यमियों को परेशानी न आये।

इस अवसर पर कार्यवाहक एडीएम प्रशासन एवं नगर विकास न्यास सचिव श्री कैलाशचंद्र शर्मा, जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह, नगर परिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल, डिस्कॉम एसई श्री एल एस मान, श्री अरविन्द्र सिंह, श्री मनोज कुमार, श्री हंसराज गुजर, मनीषा चौधरी, श्री सुशील अग्रवाल, श्री एमसी मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement