हड़ताल दिवस का वेतन काटा जायेगा
श्रीगंगानगर,। नगरपरिषद श्रीगंगानगर में कार्यरत स्थाई सफाई कर्मचारी एवं ट्रेक्टर ट्रॉली एवं अस्थाई कर्मचारी 24 जुलाई से कार्य बंद कर हड़ताल पर चल रहे हैं। नगरपरिषद श्रीगंगानगर द्वारा हड़ताल पर गये स्थाई सफाई कर्मचारी, ट्रेक्टर ट्रॉली, अस्थाई कर्मचारी, वाहन चालक, हेल्पर आदि को आगामी आदेश तक वेतन भुगतान ना किये जाने एवं भविष्य में जिस दिवस हड़ताल पर रहे तो उन दिवसों का वेतन काटे जाने हेतु आदेश जारी कर दिये गये हैं।नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा ने बताया कि सफाई स्टाफ की हड़ताल होने के कारण सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग संबंधित मामला राज्य सरकार से संबंधित है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे