जिला प्रभारी सचिव ने किया राजकीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
रोगियों से बात कर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को दिए आवश्यक निर्देश
श्रीगंगानगर। कृषि एवं उद्यान विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव श्री वैभव गलरिया ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर इंदिरा चौक स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और चूनावढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों से बात करने के बाद प्रभारी सचिव ने चिकित्सा केंद्र के प्रभारी अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय पर इंदिरा चौक स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचने के बाद जिला प्रभारी सचिव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा जिला प्रभारी सचिव को बाल वाटिका सहित विभागीय योजनाओं से अवगत करवाया गया। यहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भी अवलोकन करते हुए उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा से जुड़ी हुई जानकारियां दी जाएं।
चूनावढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन करते हुए जिला प्रभारी सचिव ने उपचाराधीन रोगियों से पूछा कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं? उपचार के लिए किसी तरह का शुल्क तो नहीं लिया गया है? चिकित्सक और स्टाफ उपचार कर रहे हैं या नहीं? इस पर रोगियों ने अवगत करवाया कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बेहतर है। उपचार के लिए कोई शुल्क नहीं लिया गया है और चिकित्सक स्टाफ समय.समय पर उनकी देखभाल कर रहे हैं।
इस दौरान जिला प्रभारी सचिव ने आईपीडी, लेबर रूम, एक्स-रे रूम, लैबोरेट्री, दवा वितरण केंद्र, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के काउंटर और वैक्सीनेशन केंद्र का भी निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन सेंटर पर उन्होंने अब तक हुए वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड देखा और एएनएम से बच्चों को लगाए जाने वाले वैक्सीनेशन की जानकारी ली। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि रोगियों को समस्त प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
इस दौरान उनके साथ जिला कलक्टर श्री लोक बंधु, एडीएम प्रशासन श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरजेशकांत शर्मा, आईसीडीएस उपनिदेशक श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला सहित अन्य मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे