जिला प्रभारी सचिव ने किया स्टेडियम का निरीक्षण
श्रीगंगानगर। जिला प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यान विभाग श्री वैभव गालरिया ने गुरूवार को महाराजा गंगासिंह राजकीय स्टेडियम श्रीगंगानगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं और खेलों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली।
जिला खेल अधिकारी श्री सुरेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि प्रातः कालीन अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए जिला प्रभारी सचिव ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं और खेलो से संबंधित योजनाओं की जानकारी लेते हुए जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक खेलों से जोड़ते हुए विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिये प्रेरित किया जाये। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे