निर्धारित समय अवधि में निस्तारित करें नामांतरण प्रकरण राजस्व अधिकारी
-जिला कलक्टर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिए अभियान से संबंधित तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश
श्रीगंगानगर, । राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में अगले सप्ताह प्रस्तावित बैठक से पूर्व शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने जिले के राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। इस दौरान उन्होंने 15 अगस्त 2024 से आरंभ होने वाले गिरदावरी कार्य से पूर्व आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि नामांतरण संबंधी प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय अवधि में किया जाए।
बैठक में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि 15 अगस्त से गिरदावरी कार्य आरंभ होगा, इसलिए समस्त उपखंड अधिकारी समय रहते आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेवें। उन्होंने निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि गिरदावरी कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाए।
इस दौरान नामांतरण प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण ऑटो फॉरवर्ड नहीं होने चाहिए। 90 दिन से अधिक लंबित लैंड कन्वर्जन प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। भविष्य में ऐसे प्रकरणों का निस्तारण 45 दिन की समयावधि में करना सुनिश्चित करें। राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निस्तारण नियमित रूप से करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल और जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले प्रकरणों का निस्तारण भी गुणवत्तापूर्ण रूप से किया जाए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित भूमि आवंटन के प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे से संबंधित कार्य भी निर्धारित समाधि में पूर्ण किया जाए। उन्होंने बताया कि गिरदावरी कार्य हेतु सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मोबाइल ऐप उपलब्ध करवाया जाएगा। अगस्त के पहले सप्ताह में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसके पश्चात गिरदावरी कार्य करने वाले सर्वेयर का चयन और उन्हें खसरा आवंटन किया जाएगा।
इसके बाद किसानों के जन आधार की खसरे से मैपिंग की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। सर्वेयर को गिरदावरी कार्य का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ हेल्प डेस्क की स्थापना भी की जाएगी। इसके पश्चात 15 अगस्त से गिरदावरी कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने समस्त कार्य सावधानीपूर्वक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारी उक्त कार्य की अपने स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा भी करें।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, एडीएम सतर्कता श्री नरेंद्र पाल सिंह, गंगानगर उपखंड अधिकारी श्रीमती जीतू कुल्हारी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे जबकि समस्त उपखंड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे