समेजा कोठी।पुलिस ने पिट एनडीपीएस एक्ट में प्रभावी कार्यवाही करते हुए तस्कर को निरुद्ध किया है।एसपी अनूपगढ़ रमेश मौर्य ने बताया कि राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त सक्रिय व पूर्व चालानशुदा अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।इसी क्रम में बीते दिन कार्यवाही करते हुए थाना अधिकारी विकास विश्नोई के नेतृत्व में टीम गठित कर गुरदास सिंह पुत्र मलकीत सिंह उम्र 30 निवासी सलेमपुरा को निरुद्ध करके जेल भेजा गया।ऐसे अपराधी जो बार बार मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं तथा जमानत होने पर फिर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त हो जाते हैं ,ऐसे अपराधियों पर कार्यवाही करने का प्रावधान पिट एनडीपीएस एक्ट में किया गया है।कार्यवाही टीम में थानाधिकारी विकास विश्नोई,हेड कांस्टेबल मनीराम, कांस्टेबल विकास,वीरेंद्र,सूरजभान,कालूराम, भीमसैन शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे