Advertisement

Advertisement

अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने पर पीड़ित को प्रतिकर हेतु एडीजे ने की बैठक

 

श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में सोमवार को (एडीआर सेन्टर) में अज्ञात वाहन दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर निगरानी समिति के साथ प्रतिकर उपलब्ध करवाने हेतु बैठक आयोजित की गई।

श्री तेनगुरिया (एडीजे) ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेशानुसार हिट एण्ड रन मोटर एक्सीडेंट्स स्कीम 2022 के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु अज्ञात वाहन दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर निगरानी समिति का गठन किया गया। टक्कर मारकर भागना मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2022 एक अप्रेल 2022 से लागू है। इस योजना के तहत अज्ञात वाहन द्वारा सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त व्यक्ति अथवा मृतक व्यक्ति के विधिक वारिसान को प्रतिकर दिये जाने के प्रावधान है, जो अधिकतम 2 लाख रूपये अथवा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सीमा तक है। इस योजना का उदेश्य राज्य सरकार द्वारा सहायता प्रदान करना है, जिससे कि अज्ञात वाहन की टक्कर से पीड़ित/मृतक के आश्रितों को पुर्नस्थापना व आर्थिक सहयोग मिल सके।  

       योजना में दिये प्रावधानानुसार संबंधित थानाधिकारी द्वारा ऐसे मामले जिनमें वाहन एवं वाहन मालिक का पता नहीं चलता है, की प्रथम दुर्घटना रिपोर्ट एक माह में संबंधित दावा जांच अधिकारी को भिजवाई जायेगी। तत्पश्चात् दावा जांच अधिकारी द्वारा एक माह में पीड़ित का आवेदन तैयार करेंगे एवं प्रतिकर हेतु दावा निवारण अधिकारी जिला कलक्टर को आवेदन प्रेषित करेंगे।

      इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अज्ञात वाहन से पीड़ित/मृतक के आश्रित द्वारा भी संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। समिति द्वारा योजना के तहत प्रतिकर हेतु आवेदन करवाये जाने हेतु श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ के वर्ष 2023 में दर्ज 55 प्रकरण चिन्हित किये गये हैं, जिनमें कुल 25 आवेदन दावा जांच अधिकारी को भिजवा दिये गये हैं।

बैठक में पुलिस प्रशासन से उपस्थित अधिकारीगण को शेष प्रकरणों में जल्द से जल्द आवेदन करवाये जाकर दावा जांच अधिकारी को भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया एवं दावा जांच अधिकारी को पुलिस प्रशासन से प्राप्त आवेदन पत्रों में पीड़ित को प्रतिकर दिलाये जाने बाबत् अतिशीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रशासन एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि योजना की जानकारी हेतु जागरूकता अभियान, पम्फलेट्स, बैनर आदि के माध्यम से आमजन को जागरूक करें ताकि पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सके।

बैठक में दावा जांच अधिकारी श्री बृजलाल शर्मा (तहसीलदार) श्रीगंगानगर, उपखण्ड अधिकारी अनूपगढ़ श्री अजीत गोदारा, पुलिस उप अधीक्षक यातायात, श्री रघुवीर सिंह भाटी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपगढ़ श्री सुरेन्द्र कुमार, आदि उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement