डॉ. मंजू ने संभाला जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर पद का कार्यभार
श्रीगंगानगर,। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डॉ. मंजू ने शनिवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर पदभार लेने के पश्चात् उपस्थित अधिकारियों से जिले की कानून व्यवस्था व विकास योजनाओं और विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने जिले में चिकित्सा व्यवस्था, शिक्षा, सडक विकास, पेयजल, कृषि, नगर परिषद, नगर विकास न्यास, पौधारोपण, पंचायती राज विभाग और मनरेगा से संबंधित कार्यां की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र में नशे की बढती प्रवृत्ति और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ श्री मृदुल सिंह, नगर विकास न्यास सचिव श्री कैलाशचंद्र शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस श्री रजत यादव, एसडीएम गंगानगर श्रीमती जीतू कुलहरी, एसडीएम पदमपुर श्री संदीप काकड, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंघला, पीएमओ डॉ. दीपक मांगा, जल संसाधन विभाग के एसई श्री धीरज चावला, पीएचईडी एसई श्री आशीष गुप्ता, पीडब्ल्यूडी के श्री पदमप्रकाश कोठारी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक श्री अनिल कुमार शाक्य, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित, लेखाधिकारी श्री गुरदीप चावला, निजी सहायक श्री कृष्ण बलाना सहित अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे