समेजा कोठी।शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिवर आयोजित किया गया।शिवर में एनएसएस प्रतिभागियों ने स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए स्कूल परिसर में साफ सफाई की।छात्राओं ने पेड़ पौधों को सार संभाल कर गमले व्यवस्थित किए,वही छात्रों ने घास इत्यादि को साफ कर नष्ट किया।शिवर प्रभारी प्राचार्य ज्ञान कौर ने स्वय सेवको को अपने घरो,मोहल्ले में स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की सलाह दी।शिवर में शिवर सहयोगी अध्यापक सत्यपाल व रामस्वरूप लावा ने स्वय सेवको को पॉलिथिन के दुष्परिणाम भी बताए।शिवर में बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु मच्छर आदि से सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए।शिवर का समापन स्वय सेवको को नाश्ता करवाकर किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे