गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर संपर्क पोर्टल प्रकरणों में राहत और संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाएं
-जिला स्तरीय अधिकारीगणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
श्रीगंगानगर।(सतवीर मेहरा) जिला स्तरीय अधिकारीगणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए इनमें राहत और संतुष्टि प्रतिशत को बढ़ाने के लिए समस्त अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्रवाई की जाए।
बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त अधिकारी निर्धारित समय अवधि के भीतर प्रकरणों का निस्तारण करें। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्रकरण लंबित नहीं रहने चाहिए। समस्त अधिकारी नियमित रूप से संपर्क पोर्टल प्रकरणों की मॉनिटरिंग करें और उन्हें निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि प्रकरण निस्तारण के पश्चात रिलीफ प्रकरणों में संबंधित अधिकारी परिवादियों से संपर्क कर यह सत्यापित करें कि उक्त प्रकरण निस्तारण होने के पश्चात राहत मिल गई है।
बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उक्त कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मिनी सचिवालय पर चर्चा के दौरान नगर विकास न्यास सचिव को आवश्यक निर्देश दिए गए। पेयजल, बिजली और शौचालयविहीन राजकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाएं जल्द देने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी समन्वय कर समुचित कार्रवाई करें। प्रति सप्ताह इसकी मोनिटरिंग भी की जाए।
राजकीय विद्यालयों में खेल मैदान और बाउंड्री वॉल के प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त विद्यालयों में लाइब्रेरी की सुविधा भी विद्यार्थियों को मिलनी सुनिश्चित की जाए। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत निर्धारित कैलेंडर के अनुसार समस्त गतिविधियां संचालित करने पर चर्चा हुई। पीएम आवास योजना का लाभ पात्र को देने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पेंशन सत्यापन कार्य को जल्द पूर्ण किया जाए। पालनहार सहित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्रों को लाभान्वित किया जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारी नियमित रूप से कार्रवाई करें।
नगर विकास न्यास, नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़क निर्धारण के साथ-साथ सर्किल और डिवाइडर की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पार्क-सर्किल सौंदर्यकरण में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। पीएम आवास योजना के तहत पात्र को लाभान्वित करने, वंचित आवेदक को जल्द विधुत कनेक्शन देने, मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां प्रभावी रूप से करवाने, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत घी-दूध सहित अन्य खाद्य सामग्रियों की सैंपलिंग बढ़ाने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत जल्द शुरू करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देते हुए बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन जल्द से जल्द सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती रीना, न्यास सचिव श्री अशोक कुमार असीजा, लोक सेवाएं सहायक निदेशक श्री ऋषभ जैन, श्रीमती शिवा चौधरी, विष्णु खत्री, श्री दिलीप सिंह राठौड़, श्री हरपाल सिंह, श्री धीरज चावला, डॉ. करण आर्य, डॉ. दीपक मोंगा, श्री अरूण कुमार शर्मा, श्री पन्नालाल कड़ेला, डॉ. नरेश गुप्ता, श्री मोहनलाल, श्री हरीश मित्तल, श्री विक्रम सिंह, डॉ. सतीश शर्मा, श्री रमेश मदान, श्री विजय कुमार, श्री सुखमन सिंह जोहल सहित अन्य मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे