एडीजे तेनगुरिया ने मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
श्रीगंगानगर,। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार न्याय आपके द्वार की संकल्पना को सुनिश्चित करने के क्रम में सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाईल वैन सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर में विधिक सेवा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु आई। मोबाईल वैन के आगमन पर कर्मचारीगण, न्यायिक अधिकारी व अधिवक्तागण द्वारा मोबाईल वैन का स्वागत किया गया। श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर विधिक सेवा के प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने बताया कि यह मोबाईल वैन, सचल लोक अदालत, विधिक सेवा कार्यक्रमों एवं नालसा स्कीम की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु श्रीगंगानगर जिले के विभिन्न गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में जाकर 23 सितम्बर 2024 से 22 अक्टूबर 2024 तक आमजन को जागरूक करने का प्रयास करेगी। मोबाईल वैन को तालुका सूरतगढ़ में 22 अक्टूबर 2024 को अंतिम शिविर के पश्चात हनुमानगढ़ न्यायक्षेत्र में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया जायेगा।
इस अवसर पर बारसंघ अध्यक्ष श्री विजय चावला, उपाध्यक्ष श्री उमाशंकर व्यास, सचिव श्री लखवीर सिंह मान, श्री रोहिताश यादव, चीफ एलएडीसीएस, श्री नरपेन कम्बोज असिस्टेंट, श्री पूर्णराम घोड़ेला, श्री भूवनेश चन्द्र शर्मा, श्रीमती भावना स्वामी सहित अन्य अधिवक्तागण भी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे