Advertisement

Advertisement

जिले में निवेश के संभावित क्षेत्रों और नीतिगत प्रोत्साहनों पर उद्यमियों को करें प्रेरित

 

जिले में निवेश के संभावित क्षेत्रों और नीतिगत प्रोत्साहनों पर उद्यमियों को करें प्रेरित

राइजिंग राजस्थान-2024 के तहत बैठक में जिला कलक्टर ने की जिला स्तरीय आयोजन की समीक्षा

अनूपगढ़,। प्रदेश में निवेश के नये अवसरों को सृजित करने और राज्य को आर्थिक समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में राईजिंग राजस्थान 2024 सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। उक्त जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन अनूपगढ़ में 23 अक्टूबर 2024 को होगा। सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी उद्यमियों को जिले में निवेश हेतु आमंत्रित करने के संबंध में जिला कलक्टर श्री अवधेश मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में निवेश के संभावित क्षेत्रों और नीतिगत प्रोत्साहनों पर उद्यमियों को प्रेरित किया जाये। साथ ही उन्हें राईजिंग राजस्थान 2024 में अधिकाधिक निवेश करने के लिये भी प्रेरित किया जाये। उन्होंने जिला परिषद अधिकारियों के साथ-साथ राजस्व विभाग, नगर परिषद, वाणिज्यिक कर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (वितरण), कृषि विपणन बोर्ड, अग्रणी जिला प्रबंधक, श्रम, खनन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी प्राप्त हो रहे निवेश के नये प्रस्तावों का एमओयू कराने हेतु सहयोग के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, पदाधिकारी और उद्यमी भी राईजिंग राजस्थान 2024 में अधिकाधिक निवेश करने हेतु समस्त निवेशकों एवं व्यापारियों को प्रोत्साहित कर एमओयू कराने में सहयोग करें। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप  अनूपगढ़ जिले में रोजगार के नवीन अवसर सृजित करने की दृष्टि से यह इन्वेस्टर मीट अत्यंत महत्वपूर्ण है।बैठक में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और उद्यमियों ने समस्याओं से अवगत करवाते हुए इनके समाधान का आग्रह किया। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्त समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिये निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यमियों को राईजिंग राजस्थान 2024 में एमओयू करने से होने वाले लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अधिकाधिक निवेश करने के लिये प्रोत्साहित किया जाये। तथा विभिन्न विभाग आपसी समन्वय से इस जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के सफल आयोजन हेतु प्रयास करें।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल ने राईजिंग राजस्थान 2024 सम्मेलन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक सांगवा, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एम सी मीणा, एसई जेडीवीवीएनएल श्री जेएस पन्नू, एलडीएम श्री मोहम्मद नदीम, डॉ. मोहनलाल सोलंकी, डीईओ श्री जितेन्द्र कुमार, श्री इरफान अली, श्री जुगल किशोर, श्री श्योपत राम, श्री पंकज भादू, जिले के औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और उद्यमियों सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement