Advertisement

Advertisement

जिला प्रशासन और पुलिस के संयुक्त प्रयास से ‘नशा मुक्त गंगानगर अभियान‘ के अंतर्गत ‘न नशा करूंगा, न करने दूंगा‘ नाटक का आयोजन

 

जिला प्रशासन और पुलिस के संयुक्त प्रयास से ‘नशा मुक्त गंगानगर अभियान‘ के अंतर्गत ‘न नशा करूंगा, न करने दूंगा‘ नाटक का आयोजन

श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन सीमा संकल्प‘ के तहत नशामुक्ति की दिशा में चलाए जा रहे ‘नशा मुक्त गंगानगर अभियान‘ के अंतर्गत गुरूवार को एसएस आदर्श विद्यालय में विशेष नाटक ‘न नशा करूंगा, न करने दूंगा‘ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाना और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर लाल ने नशे के सामाजिक, पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। एस. एस. आदर्श पब्लिक स्कूल डायरेक्टर ओम प्रकाश कलिया ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों से नशामुक्त समाज की दिशा में योगदान देने का आह्वान किया।

जिला प्रशासन ऑपरेशन सीमा संकल्प सहप्रभारी सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी ने व उनकी टीम रेड आर्ट्स थियेटर ग्रुप लक्ष्या ज्याणी, सहीराम, सौरभ सहारण, संदीप बुटर जयसिंह, मदन कुमार व नीलम सहारण ने नाटक ‘न नशा करूंगा, न करने दूंगा‘ का मंचन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने ‘न नशा करूंगा, न करने दूंगा‘ का संकल्प लिया और इस दिशा में जागरूकता फैलाने का वचन लिया। इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए और इस अभियान की सराहना करते हुए इसे समर्थन देने का आश्वासन दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement