Advertisement

Advertisement

जिला कलेक्टर का सोशल मीडिया इन्फ्लूनशर के साथ मिट कार्यक्रम

 

जिला कलेक्टर का सोशल मीडिया इन्फ्लूनशर के साथ मिट कार्यक्रम

सोशल मीडिया इन्फ्लूनशरों ने लिया कभी भी नशे को प्रोत्साहित नहीं करने का निर्णय

नशा मुक्ति अभियान में निभाएंगे अहम जिम्मेदारी

हनुमानगढ़। जिले में चल रहे मानस नशा मुक्ति अभियान के बारे में जिले के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों को संवेदनशील बनाने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर श्री काना राम की अध्यक्षता में मिट का आयोजन हुआ। मीट में जिला कलेक्टर श्री काना राम ने कहा कि रियल और रिल लाइफ में फर्क है, इसे समझे और युवा पीढ़ी को नशा मुक्ति का संदेश दे। ना ही नशे को प्रोत्साहित करें एवं नशा मुक्ति को लेकर सप्ताह में एक बार अपील जरूर करें। सामूहिक जिम्मेदारी से ही अभियान सफल होगा।


जिला कलेक्टर ने विस्तार से मानस अभियान की कार्ययोजना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मानस अभियान के जागरूकता, काउंसलिंग एवं शिविर, नियंत्रण कार्यवाही एवं मानस खेल अभियान मुख्य घटक है। प्रशासन के प्रयासों के पहुंच की एक सीमा है परंतु सोशल मीडिया के माध्यम से इस सीमा को असीमित किया जा सकता है। समाज ने नशे की आदि मरीजों को सामाजिक धब्बा मान लिया है, परंतु नशे के आदि मरीजों का उपचार संभव है, हमें उनकी सही काउंसलिंग एवं उपचार के लिए शिविरों तक पहुंच करनी होगी।


इस अवसर पर हास्य कलाकार श्री ख्याली सहारण ने जिला कलेक्टर को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों की तरफ से आश्वस्त किया कि वह ना ही नशे को प्रोत्साहित करेंगे एवं नशा मुक्ति को लेकर प्रचार- प्रसार और आमजन को प्रेरित भी करेंगे। इस अवसर पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरो ने उनके क्रिएशन में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बताया। 


मीट में जिला कलेक्टर सहित एपीआरओ श्री राजपाल लंबोरिया, हास्य कलाकार श्री ख्याली सहारण, श्री रवि सुथार, श्री राजू कसवां, श्री विनोद स्वामी, श्री विकास महला, श्री हर्ष गोयल, श्रीमती मुस्कान खत्री, श्रीमती दिवि भाखर, श्री गुलशन सोनी, श्री कुलदीप चहल, श्री अमित गोदारा, श्री सोनू वर्मा, श्री राजेंद्र सिहाग, श्री बबलू शेखावत, श्री राजवीर, श्री दौला राम, श्री सीतू वर्मा, श्री कुलदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में सोशल मीडिया इन्फ्लूनशर मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement