Advertisement

Advertisement

बीकानेर में 1 फरवरी से सेना भर्ती रैली का आयोजन

हर काम देश के नाम
बीकानेर में 1 फरवरी से सेना भर्ती रैली का आयोजन
श्रीगंगानगर। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र राजस्थान के तत्वाधान में सेना भर्ती कार्यालय द्वारा सेना भर्ती रैली का आयोजन स्वामी केशवानंद राजस्थान क्रषि विश्वविद्यालय स्टेडियम बीकानेर में 1 से 9 फरवरी 2025 तक अनूपगढ़, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू और श्रीगंगानगर जिलों के लिए किया जायेगा।
इस रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, ऑफिस असिस्टेंस/एसकेटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वी पास और 10वी पास) श्रेणियों के लिये सामान्य प्रवेश परीक्षा 2024 में उपस्थित होने वाले 6000 से अधिक अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर कोल अप जारी किया गया है। शोर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसैट के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए गए हैं।
मुख्यालय भर्ती क्षेत्र राजस्थान मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान और बीकानेर के नागरिक प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही भर्ती रैली, राजस्थान के प्रेरित युवाओं को देश की सेवा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। मुख्यालय भर्ती  क्षेत्र जयपुर ने इस बात पर जोर दिया है कि निष्पक्ष, पारदर्शी और पूरी तरह से स्वचालित चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता के आधार पर चयन सुनिश्चित करती है और कदाचार को रोकती  है। तदनुसार उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वह दलाली गतिविधियों का शिकार न बनें या फर्जी प्रवेश का सहारा न लें। यह भी सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को अपनी योग्यता दस्तावेज सिविल प्रशिक्षण अकादमियों या दलालों को नहीं सौंपने चाहिए और केवल मांगे जाने पर ही भर्ती कर्मचारियों को दस्तावेज सौंपने चाहिए।
विस्तृत जानकारी और सहायता के लिए उम्मीदवारों ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट या सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू से संपर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement