*दहेज प्रथा पर लघु नाटक व योग प्रदर्शन ने बांधा समा*
समेजा कोठी।पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 एलपीएम में उमंग 2025 वार्षिकोत्सव कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात विधिवत रूप से मां सरस्वती की पूजा करके की गई। तत्पश्चात विद्यालय में पहुंचे मेहमानों का प्रधानाध्यापक करतार सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समेजा थाना अधिकारी कृष्ण कुमार रहे।वशिष्ठ अतिथि देवीलाल गोयल की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुवात की गई।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने हिन्दी ,पंजाबी राजस्थानी गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में नशे पर लघु नाटक का मंचन किया गया।नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया।स्कूल के छात्र छात्राओं ने सामाजिक बुराई दहेज प्रथा पर भी नाटक का मंचन किया।नाटक को लोगों ने खूब सराहा। विद्यार्थियों ने योग का भी कुशल प्रदर्शन किया। सीआई कृष्ण कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वर्तमान में बहुत जरूरी हैं।शिक्षित व्यक्ति ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता हैं।थाना प्रभारी ने सभी लोगों से साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहने को कहा,साथ ही वक्तव्य में लगातार सामाजिक बिखराव जैसे माता पिता के विरुद्ध जा कर विवाह करना,संयुक्त परिवारों की गिरावट पर गहरी चिंता जताई।कार्यक्रम में शामिल लोगों से बच्चों द्वारा मोबाईल फोन इस्तेमाल करते वक्त अभिवावकों को निगरानी की सलाह दी है ताकि बच्चा ऑनलाइन गेम,साइबर अपराध के दलदल में न फंसे।कार्यक्रम में पहुंचे सभी नागरिकों को शाला परिवार ने स्मृति चिन्ह भेंट किए और कार्यक्रम में समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बालिका स्कूल समेजा से प्रधानाध्यापक गुरमीत सिंह,सीनियर स्कूल समेजा कार्यवाहक प्रिंसिपल ज्ञान कौर,मदन लाल नायक,हरदेव सिंह,सावन सिंह,दिनेश,मंगत सिंह,राजेंद्र सिंह,रोहिताश सरारी,सुखदेव सिंह पत्रकार,सतवीर सिंह पत्रकार,निका मिस्त्री, रघुवीर सिंह सहित अनेक गण मान्य नागरिक उपस्थित थे।