केसरी रंग सजाया है....
श्रीगंगानगर। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को एसडी बिहाणी कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
इससे पहले जिला कलक्टर डॉ. मंजू और गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल की टीम में पधारो म्हारे देश.... की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने कत्थक नृत्य कृष्ण राग, नए भारत का चेहरा हूं, म्हारे राजपूतां ने खम्माघणी, मेरा देश बदल रहा है, देश रंगीला, इतिहास का मैं आईना हूं, केसरी रंग सजाया है, राही तू चलता ही जाए, राजस्थानी नृत्य, जलवा तेरा जलवा और पंजाबी गिद्दा सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उपस्थितजनों ने तालियां बजाकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ श्री सुभाष कुमार, नगर विकास न्यास सचिव श्री अशोक असीजा, प्रशिक्षु आईएएस श्री रजत यादव, प्रशिक्षु आईपीएस श्री अजय राठौड़, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, एसीईएम श्रीमती स्वाति गुप्ता, सीडीईओ श्री गिरजेशकान्त शर्मा, कृषि विभाग की उपनिदेशक श्रीमती प्रीति गर्ग, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार, प्रशिक्षु आरएएस, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, उनके अभिभावक और स्टाफ सहित अन्य मौजूद रहे। मंच संचालन श्री भारत सिडाना, श्री अमृत लाल, श्रीमती मीनाक्षी आहूजा ने किया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे