Advertisement

Advertisement

कैबिनेट मंत्री गोदारा ने लूणकरणसर विधानसभा में तीन नए विद्यालय करवाए स्वीकृत

 

5 करोड़ 24 लाख की लागत से बनेंगे भवन

बीकानेर ।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने लूणकरणसर विधानसभा में तीन नए स्कूल स्वीकृत करवाएं हैं।

गोदारा के प्रयासों से सूरतसिंह पुरा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गारबदेसर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय (मेघवालों का मोहल्ला)तथा रावांसर में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वीकृत किए गए हैं। गोदारा ने बताया कि ग्राम वासियों की मांग पर इन सभी स्थानों पर नए विद्यालय स्वीकृत करने के साथ-साथ इन विद्यालयों के भवन निर्माण और अन्य सुविधाएं विकसित करने के लिए राशि भी जारी की गई है । इन विद्यालयों के लिए 5 करोड़ 24 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सूरतसिंह पुरा विद्यालय के लिए 2 करोड़ 25 लाख रुपए, गारबदेसर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए 73. 93 लाख तथा रावांसर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए 2 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। गोदारा ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज के विकास का आधार है. इसी के मध्य नजर ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक ढांचे को मजबूती देने के लिए लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में नए स्कूलों की स्वीकृति, आवश्यकता अनुसार कक्षा कक्षा का, खेल मैदान निर्माण, रिक्त पदों पर स्टाफ की नियुक्ति जैसे कार्य प्राथमिकता से करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित लूणकरणसर विकसित लूणकरणसर के संकल्पना को साकार करने की दिशा में शिक्षा सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। क्षेत्र को मिली इस सौगात पर क्षेत्र वासियों ने कैबिनेट मंत्री का आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement