Advertisement

Advertisement

Sameja kothi:- 40 किलों डोडा पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार

 

समेजा कोठी।(सतवीर सिंह)राजस्थान पुलिस द्वारा युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन व जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में ऑपरेशन सीमा संकल्प के साथ साथ जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों व अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही हैं।इसी के अंतर्गत आज समेजा कोठी पुलिस ने दौराने गस्त कांस्टेबल कालूराम की सूचना पर थाना अधिकारी विकास विश्नोई ने मय थाना स्टाफ दौराने गस्त आरोपी अशोक कुमार पुत्र रामलाल उम्र 28 निवासी वार्ड नंबर 09 अनूपगढ हाल निवासी 24 ए अनूपगढ़,राधेश्याम पुत्र लालूराम उम्र 24 साल निवासी गांव मोरिया तहसील आऊ जिला फलोदी 2 बी डब्ल्यू एम पुलिस थाना समेजा कोठी के कब्जे से 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया।आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान देवीलाल थानाधिकारी मुकलावा को सौंफा गया है।

आपको बता दे कि समेजा कोठी पुलिस ने नशे के दलालों पर लगातार कार्यवाही कर वर्ष 2024 में थाना अधिकारी विकास विश्नोई के कुशल नेतृत्व में एनडीपीएस के 21 प्रकरण दर्ज कर करीब 15 किलो हेरोइन,लगभग 50 किलों डोडा पोस्त बरामद कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया।जिसकी बाजार में कीमत 75 करोड़ रुपए है। एनडीपीएस कार्यवाही में कांस्टेबल कालूराम की विशेष भूमिका रही।थाना अधिकारी विकास विश्नोई की जनता के साथ अच्छे तालमेल के चलते सीमावर्ती क्षेत्र में नशे की तस्करी पर शिकंजा कसा हैं।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के तस्करों की सूचना तुरंत पुलिस को दे, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा।

कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थाना अधिकारी समेजा विकास विश्नोई,हेड कांस्टेबल मनीराम , कांस्टेबल भीमसेन,वीरू राम,कालूराम कांस्टेबल शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement