जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फोर्स पुनर्गठन के लिये आवेदन आमंत्रित
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फोर्स का पुनर्गठन किया जाना है। इसके तहत जिले में बच्चों के नियोजन व बाल श्रम के क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठनों, एनजीओ से दो-दो प्रतिनिधि जिला स्तरीय कमेटी में मनोनीत किये जाने है।
उपश्रम आयुक्त श्री अमरचंद ने बताया कि इस क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठन गत दो वर्षो में इस क्षेत्र में किये गये कार्य का विवरण 23 मई 2025 को दोपहर 2 बजे तक जिला श्रम कार्यालय (पुरानी आबादी) श्रीगंगानगर में प्रस्तुत करें। मनोनीत सदस्यों को किसी भी तरह का पारिश्रमिक अथवा भत्ता देय नहीं है। प्रस्तुत विवरण मात्र प्रस्ताव रहेगा। अंतिम मनोनयन सक्षम स्तर से किया जायेगा।
-----------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे