22 मई से बालश्रम के विरूद्ध अभियान
श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक में बाल श्रम की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
उप श्रम आयुक्त अमर चंद लहरी ने बताया कि 22 मई 2025 से 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से घरों में काम करवाने वालों के विरूद्ध पुलिस, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति आदि द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जायेगा। जो भवन मालिक बच्चों से काम करवाता पाया गया, उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई जायेगी। बैठक में सहायक कलक्टर श्रीमती स्वाति गुप्ता के अतिरिक्त उप श्रम आयुक्त अमर चंद लहरी, पुलिस उप अधीक्षक श्री विजय मीणा, बाल कल्याण समिति सदस्य श्री रामप्रकाश शर्मा, बाल अधिकारिता से रेणु खैरवां, विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री रोहताश यादव, चाइल्ड लाइन से श्री त्रिलोक वर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे