आतंकियों को हथियार सप्लाई मामला,चर्चा में हनुमानगढ़ अब हथियार तस्करी के रूट की पड़ताल में जुटी एजेंसियां

हनुमानगढ़ में हथियार तस्करी का रूट
हनुमानगढ़ अब हथियार तस्करी के रूट की पड़ताल में जुटी एजेंसियां



हनुमानगढ़ गुजरात में पकड़े गए आतंकियों द्वारा हनुमानगढ़ के रास्ते हथियार ले जाए जाने की बात सामने आने पर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। कारण यह कि हनुमानगढ़ जिले के साथ लगते राजस्थान के श्रीगंगानगर व पंजाब के फाजिल्का की सीमाएं सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़ी हैं और इन दोनों जिलों में सीमापार से पाकिस्तान द्वारा लगातार नशीले पदार्थों के साथ-साथ कई बार हथियार भी ड्रोन के जरिए भेजे जाते हैं। यह मामला सामने आने के बाद से पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। हनुमानगढ़ से भारतमाला मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। जांच एजेंसियों ने भारतमाला मार्ग की सीसीटीवी फुटेज भी देखी हैं।

गुजरात में पकड़े गए आतंकियों से हुई पूछताछ में सामने आया था वे हथियार हनुमानगढ़ के रास्ते से लाए थे। इससे शक है कि हथियारों की सप्लाई भारतमाला मार्ग से हुई हो सकती है। सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब के फाजिल्का, राजस्थान के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में निगरानी बढ़ा दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं इस नेटवर्क के तार हरियाणा और पंजाब से भी तो नहीं जुड़े हैं। 

मामले की उच्च एजेंसियां कर रही हैं जांच

बॉर्डर पार से हथियारों की तस्करी बेहद गंभीर मामला है। अब तो ऐसे हथियार आतंकियों तक पहुंचने की सूचनाएं हैं। ऐसे में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पड़ताल कर रही हैं कि ये हथियार पाकिस्तान द्वारा किस क्षेत्र से भारत पहुंचाए गए हैं। हमारे जिले के आसपास श्रीगंगानगर और फाजिल्का की सीमाएं पाकिस्तान से लगती हैं। पता लगाया जा रहा है कि दोनों में से किस तरफ से हनुमानगढ़ होकर हथियार आगे गए। कोई विशेष इनपुट मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी :- हरी शंकर,एसपी हनुमानगढ़

पुलिस ने पकड़े थे चार विदेशी पिस्टल

 हनुमानगढ़ पुलिस पिछले माह में दो अलग-अलग मामलों में चार विदेशी पिस्टल बरामद ‌कर चु र चुकी है। इनमें दो चाइनीज और दो तुर्की में बनी थी। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया किया गया गया था। थ ये हथियार भी सीमा पार पाकिस्तान से आने का अंदेशा है, पुलिस पहले से यह पता लगाने में जुटी हुई है कि उक्त विदेशी हथियार श्रीगंगानगर सीमा से पार हुए थे या पंजाब के फाजिल्का से।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ