![]() |
हनुमानगढ़ की पल्लू पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी से 136 किलो डोडा पोस्त जब्त,तीन आरोपी गिरफ्तार।
हनुमानगढ़ जिले में बढ़ते नशा तस्करी नेटवर्क पर सख्ती करने के अभियान के तहत पल्लू पुलिस ने डीएसटी की मदद से बड़ी सफलता हासिल की है। हनुमानगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों, हथियारों, जुआ-सट्टा और अवैध धंधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में सेक्टर नोहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीता चौधरी और वृताधिकारी सुभाषचंद्र पूनिया के निर्देशन में पल्लू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। थानाधिकारी सुरेश मील और उनकी टीम ने नाकाबंदी के दौरान थाना भवन के सामने मेगा हाईवे पर फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोका। जांच के दौरान वाहन से 136 किलो 685 ग्राम डोडा पोस्त छिलका बरामद हुआ। वाहन में सवार तीन युवकों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी और मादक पदार्थ सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना पल्लू में प्रकरण संख्या 240/2025 धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इस प्रकरण की जांच पुलिस थाना खुईया के थानाधिकारी राधेश्याम द्वारा की जा रही है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीएसटी टीम हनुमानगढ़ ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण सहयोग किया और गोपनीय सूचना उपलब्ध कराई थी। पुलिस के अनुसार लंबे समय से इस रूट पर नशा तस्करी की गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर विशेष टीम बनाकर चौकसी बढ़ाई गई। सोमवार देर रात पुलिस ने जब मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की, तो एक फॉर्च्यूनर कार को रुकने का इशारा किया गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर डोडा पोस्त से भरे थैले बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गाड़ी जब्त कर ली।
हिरासत में लिए गए आरोपी
पुलिस ने बताया की पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह (31) पुत्र गुरजीत सिंह निवासी टिब्बी हरिसिंहवाला थाना सर्दुलगढ़ जिला मानसा पंजाब,सुमनप्रीत कौर (19) पुत्री सुखमंदर सिंह निवासी भाट थाना नथाना जिला बठिंडा पंजाब और राजेंद्र सिंह (33) पुत्र बीकर सिंह निवासी राजगढ़ कुबे थाना मोड़मंडी जिला बठिंडा पंजाब के रूप में शामिल हूं।
पल्लू पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में पल्लू थाना पुलिस की टीम में थानाधिकारी सुरेश मील, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, सुमन, कांस्टेबल पूनम सिंह, हरी सिंह, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार, कुलदीप तथा चालक सुरेश कुमार सक्रिय रूप से शामिल रही।
जिले में नशे के खिलाफ कड़ी निगरानी
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने कहा कि जिला पुलिस नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। जिले की सीमाओं पर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है और नाकाबंदी प्वाइंट्स पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी कारवाईयां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी ताकि जिला नशामुक्त और सुरक्षित रह सके।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे