गंगागढ़, देबुधाट और अमरपुरा थेड़ी में संयुक्त दबिश
जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने बताया कि आबकारी आयुक्त उदयपुर द्वारा संचालित विशेष अभियान और जिला कलक्टर हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार संयुक्त टीम ने गंगागढ़, देबुधाट और अमरपुरा थेड़ी गांवों में रेड की।
इस दौरान लगभग 6,500 लीटर उत्तेजित लाहण जब्त की गई, जो हाथ से बनी शराब तैयार करने के लिए उपयोग में लाई जाती है। इसके साथ ही छह कच्ची भट्टियाँ मौके पर ही नष्ट कर दी गईं। अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के तहत कुल पाँच अभियोग दर्ज किए गए हैं।
20 कार्टून देशी शराब के साथ स्कॉर्पियो जब्त
भादरा क्षेत्र में प्रभारी वीरेंद्र सिंह और उनकी टीम ने रेड के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन को पकड़ा, जिसमें 20 गत्ते के कार्टून में भरे कुल 960 पौव्वे देशी मदिरा के मिले। वाहन को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
इसके अतिरिक्त, आबकारी विभाग की अन्य टीमों ने भी कार्रवाई करते हुए एक-एक अभियोग संगरिया और हनुमानगढ़ प्रहराधिकारी द्वारा तथा तीन अभियोग भादरा प्रहराधिकारी द्वारा दर्ज किए हैं।
अवैध शराब पर लगातार शिकंजा
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध हथकड़ शराब की कशीदगी और बिक्री को रोकने के लिए निरंतर गश्त और रेड अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
अब तक 50 अभियोग दर्ज
राज्य स्तर पर संचालित इस विशेष अभियान के तहत अब तक 50 अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो वाहन को अवैध मदिरा परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। आज की कार्रवाई में भादरा प्रहराधिकारी वीरेंद्र सिंह, हनुमानगढ़ प्रहराधिकारी अमर सिंह और संगरिया प्रहराधिकारी विनोद कुमार अपनी-अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे