प्रदूषण नियंत्रण मंडल
ईट-भट्टा मालिकों से मांगे सुझाव
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर क्षेत्र में स्थित सभी ईट भट्टा संचालकों को राजस्थान राज्य प्रदूशण नियंत्रण मण्डल ने निर्देश जारी किए हैं। इनमें राश्ट्रीय हरित प्राधिकारण (एनजीटी) के आदेश और राज्य सरकार की गाइडलाइन के मद्देनजर भट्टों के संचालन नियमों की पुनः पुश्टि की गई है।
राजस्थान राज्य प्रदूशण नियंत्रण मण्डल, हनुमानगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी श्री सुधीर यादव ने बताया कि हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में ईट भट्टों में जलाई (फायरिंग) गतिविधियों की समय सीमा छह माह की अवधि 01 नवम्बर से 30 जून के मध्य बिना अंतराल के अनुमत करने के लिए लिखित में सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। 27 नवम्बर के बाद किसी सुझाव व आपत्ति पर विचार-विमर्श नहीं किया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे