हनुमानगढ़, 26 फरवरी। टाऊन स्थित चुंगी न. 06 पर अश्विनी स्कूल के पास किमी 5/6-7 पर रेलवे एंव नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा 30-05-2014 को स्वीकृत किये गये आर.यृ.बी के मामले में हाईकोर्ट में गलत तथ्य पेश आरयूबी निरस्त करवाने की नगरपरिषद की कार्यवाही के खिलाफ दिनाक 22-02-17 तक दिये गये तय वक्त के बाद आगे की रणनीति बनाने के लिये अश्विनी स्कूल में रविवार को चुंगी न. 06 के व्यापरीयों व विभिन्न वार्डो के नागरिकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में 06 मार्च तक संतोषजनक जवाब नही मिलने पर आगामी रणनीति तय धरना, अनशन, चक्काजाम, रेल रोको आदि प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र बैनीवाल, प्रभुदयाल पचार, सीताराम शर्मा, विमला मोदी, शिव सेना के महेन्द्र अरोडा, शिवभगवान गोदारा, लीलाधर शर्मा, श्रवण सिंह, राजेन्द्र बंसल, प्रेम कुमार, रामदयाल, शिव कुमार गोयल, दर्शना पाहेजा, रेशमादेवी सहित भारी संया में वार्डवासी एंव दुकानदार मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे