शरारती तत्वों ने मचाया उत्पात करीबन 10 कारो के तोड़ डाले शीशे

रायसिहनगर मे असामाजिक तत्वों ने एक रात मे 10 कारों के शीशे तोड़े 

वार्ड नंबर 22 के मोहल्ला वासियों में फैला आक्रोश 

रायसिहनगर :- शहर मे शरारती तत्वों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें किसी का भय नहीं। शनिवार की रात को ऐसा ही कुछ मंजर शहर के पास एरिया में हुए घटनाक्रम के पश्चात रविवार सुबह देखने को मिला। सुबह जैसे ही लोग बाहर निकले तो यह देखकर दंग रह गये उनकी बाहर खड़ी कार के शीशे टूटे हुए थे जैसे ही लोगों ने एक - दुसरे से बातचीत की तो पता चला लगभग 10 गाड़ियों के शीशे शरारती तत्वों ने तोड़े है तो लोगों में पुलिस - प्रशासन के प्रति आक्रोश फैल गया क्योंकि कुछ दिन पहले सीमा किरण संवाददाता गोविंद शर्मा के घर में भी दो नकाबपोश घुस गए थे जिसे पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया शनिवार रात्रि जिन कारो के शीशे टूटे वो भी पत्रकार के पड़ोसी है जिससे अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं रविवार को प्रतिष्ठित लोगों का शिष्टमंडल ए एसपी भरतराज एवम थानाधिकारी से मिले जिन्होंने अपना आक्रोश प्रकट किया और कठोर कार्रवाई करने को कहा हालांकि एक जगह सी सी टी वी कैमरे की फुटेज में तीन लोगों को मोटरसाइकिल पर देखा गया है पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ