हनुमानगढ़। प्राईवेट बस ऑपरेटर युनियन की आगामी वर्ष 2017-19 की नई कार्यकारणी हेतु वार्षिक बैठक टाउन बस स्टेण्ड जिला कार्यालय पर रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता भूपेन्द्र सिंह ने की। बैठक में नई कार्यकारणी हेतु सर्वसमति न बनने अध्यक्ष पद पर चुनाव हुय। चुनाव में कुल 25 वोट पोल हुये जिसमें पवन कोचर को 22 व उनके प्रतिद्धंदी को 3 वोट मिले और पवन कोचर 19 वोटो से विजयी रहे। इस मौेके पर समस्त निजी बस ऑपरेटरों ने अध्यक्ष पवन कोचर, उपाध्यक्ष महेन्द्र गोदारा व कोषाध्यक्ष शिरेमेन्द्र सिंह ढिल्लों का माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष पवन कोचर ने सभी सदस्यों को आश्वत किया कि पहले की तरह ही बस ऑपरेटरों के हितों के लिये बड़े से बड़ा आन्दोलन किया जायेगा और किसी भी बस ऑपरेटर के हितों की हानि नही होने दी जायेगी। साथ ही युनियन को नुकसान पहुचाने वाले लोगों पर सत से सत कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर रमेश कुमार, नरेश कोचर, राजु बलिहारा, गुरदीप सिंह, प्रताप सिंह, विजय कुमार, गुरतेज सिंह, इकबाल, संजय, मनोहर लाल, रजत व अन्य युनियन के सदस्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे