Advertisement

Advertisement

विराट कोहली ने साल के सर्वश्रेष्ठ कप्तानी के ताज पर मारी बाज़ी जाने कैसे

भारत में सबसे ज्यादा अगर किसी खेल को देखा जाता हैं  तो अगर हम क्रिकेट का नाम ले तो उसमे कोई गलत नहीं होगी । भारत के मौजूद कप्तान विराट कोहली अपने खेल से हमेशा सुर्खिया बटोरने में कामयाब रहे हैं  उसी कर्म में अभी भी वो कुछ चल रहा हैं  उनके आंकड़ो पर नज़र  डाले तो वो भी कुछ कम नहीं हैं


भारती के  टेस्ट कप्तान विराट कोहली को दस वें सालाना ईएसपीएन क्रिक इंफो पुरस्कारों में ‘साल  का सर्वश्रेष्ठ कप्तान’ चुना गया हैं ।  कोहली ने भारती की  टीम की अगुवाई करते हुए पिछले साल  लगभग बारह  टेस्ट में से नो में जीत दिलायी थी ।

 वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 198 गेंद में 258 रन की शानदार पारी के लिये टेस्ट में ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन’ करने का पुरस्कार जीता। स्टोक्स के साथी स्टुअर्ट ब्राड के तीसरे टेस्ट में 17 रन देकर छह विकेट चटकाने वाले प्रदर्शन ने इंग्लैंड के लिये सीरीज में जीत सुनिश्चित की जिसकी बदौलत उन्हें लगातार दूसरे साल ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज’ चुना गया।


इनका भी हुआ चयन 

पूर्व महान क्रिकेटरों, ईएस पीएन क्रिक इंफो के वरिष्ठ संपादकों, लेखकों और वैश्विक संवाददाताओं की स्वंतत्र ज्यूरी ने विजेताओं के  चयन में पूर्ण सावधानी बरतते हुए इनका सभी का चयन  किया जिसमें इयान चैपल, माहेला जयवर्धने, रमीज राजा, ईसा गुहा, सम्बित बाल, कर्टनी वॉल्श, मार्क बुचर और साइमन टफेल शामिल हैं। सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्विंटन डि कॉक की 178 रन की पारी किसी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है और इसे वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजी प्रदर्शन चुना गया।

रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण को वनडे में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया, उन्होंने गुयाना में त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 रन देकर छह विकेट चटकाये थे। सुनील नारायण ने कम समय में बहुत कुछ अर्जित करने का प्रयास किया हैं  । कालरेस ब्रैथवेट टी20 में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गये, उन्होंने कोलकाता में विश्व टी20 फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाये जिसमें उन्होंने अंतिम ओवर में लगातार चार चौके जड़कर वेस्टइंडीज को मैच में जीत दिलायी।

बांग्लादेश के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टी20 में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाला आंका गया, उन्होंने कोलकाता में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टी20 के दौरान 22 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किये। बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के सबसे चमकदार युवा स्टार मेहदी हसन मिराज को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 19 विकेट झटकने के लिये वर्ष का पदार्पण करने वाला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

इस साल ईएस पीएन क्रिक इंफो ने सभी तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में महिला क्रिकेट के लिये भी पुरस्कार शुरू किये। वेस्टइंडीज की हेयले विलियम्स को तीन बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टी20 फाइनल में 45 गेंद में 66 रन की मैच विजेता पारी के लिये वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन करने का पुरस्कार दिया गया। न्यूजीलैंड के प्रतिभाशाली आफ स्पिनर लेघ कास्पेरेक वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुनी गयी। उन्होंने टीमों के विश्व टी20 ग्रुप मैचों में 13 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम हार गयी।

भारत हमेशा अपनी बेटिंग के लिए चर्चा में रहा हैं  वो चाहे उनका फ्लॉप शो हो या फॉर्म में खेलने का अंदाज़ हो लेकिन हमेशा ही चर्चा में रहे हैं  ।


Advertisement

Advertisement