श्रीगंगानगर । श्रीबालाजी धाम ट्रस्ट, हनुमानगढ़ रोड़ के प्रधान श्री केदार बोगी की अध्यक्षता में 16वें वार्षिक उत्सव (संकिर्तण) हेतु श्रीबालाजी धाम मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया। बैठक में पधारे सभी संस्थापक ट्रस्टि व ट्रस्टियों ने भाग लिया गया, बैठक में निर्णय लिया गयाकि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जाना है। उत्सव दिनांक 08.04.17 शनिवार प्रातः 10ः15 बजे ‘‘अखण्ड राम नाम जाप‘‘ से शुरू होगा तथा दिनांक 11.04.17 मंगलवार ‘‘पूर्णिमा‘‘ के दिन सांय 06ः15 अखण्ड राम नाम जाप की पूर्ण आहूति के साथ ही 131 चुरमें की सवामणियों का भोग लगाकर संकिर्तण का समापन्न होगा । इस वार्षिक उत्सव के दौरान श्रीबालाजी के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों हेतु प्रत्येक दिन लगातार अटूट लंगर लगाया जावेगा व सभी भक्तो को बालाजी को भोग लगे फलों का प्रसाद वितरित किया जावेगा। संकिर्तण समापन्न के पश्चात् श्रीबालाजी धाम में आने वाले सभी भक्तो को 131 चुरमें सवामणियों का प्रसाद वितरित किया जायेगा ।
Social Plugin