Advertisement

Advertisement

जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर होगा मतदाताओं का पंजीयन

हनुमानगढ, 23 फरवरी। मतदाता सूचियों के निरन्तर आद्यतन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में 28 फरवरी तक चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’हनुमानगढ 08 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर 27 28 फरवरी के दौरान 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन किया जाएगा।
       निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम श्री सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर  27 व 28 फरवरी  को प्रातः 10 से सांय बजे तक बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहेंगे। मतदान केन्द्रों पर  बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूची में पंजीकरण से शेष रहे मतदाताओं के प्रारूप के आवेदन पत्र लेंगे। इसके अलावा प्रारूप 7, 8, 8क भी लिए जाएगे। साथ ही पर्यवेक्षक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर पर्यवेक्षण करेंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने हनुमानगढ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को आवंटित बूथ पर निर्धारित तिथि में उपस्थित रहकर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement