कोटा विधायक पति की गिरफ्तारी की जाट सेना ने उठाई मांग

हनुमानगढ़। जाट सेना राजस्थान ने जिला कलक्टर को कोटा में थानाधिकारी के थप्पड़ मारने वाले विधायक पति को गिरफतार करने बाबत हनुमानगढ़ श्रीगंागनगर जिला प्रभारी राजू बुरड़क उर्फ राजेन्द्र सीकर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार राज्य कर्मचारी एवं राज्य सरकार के अभिन्न अंग है एवं सरकारी योजनाओं कि किर्यान्वती के लिए वचनबद्ध होते है तथा जाट समाज हमेषा जाति का जनप्रतिनिधि हो उसका सम्मान करते है। परन्तु सता पक्ष के विधायक पति द्वारा पुलिस स्टेषन के अन्दर थाना अधिकारी के थप्पड़ मारा गया है जिससे पूरे भारत वर्ष में पुलिस प्रषासन व जाट वर्ग में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गयी है इस लिए हनुमानगढ़ जिले के समस्त जाट कोटा की विधायक के विरोध निंदा प्रस्तुत पारित करते हुए थप्पड़ मारने वाले विधायक पति को तुरंत गिरफतार किया जाए। तथा विधायक चन्द्रकांता मेघवाल सोषन मीडिया पर भडकाउ पति को तुरंत गिरफतार किया जाए। विघायक चन्द्रकान्ता मेघवाल सोषल मीडिया पर भडकाउ पोस्ट वायल करने के खिलाफ सर्व जाट समाज घोर निंदा करता है और उसके खिलाफ संबधित पार्टी के कठोर से कठोर कारवाई करने की मांग कि है अन्यथा पूरे राजस्थान में जाट समाज जगह जगह प्रदर्षन करेगी। इस मौके पर वेद कुमार, रविन्द्र भाम्भू, विक्रम ऐचरा, इन्द्रपाल रिणवां, विनोद भाम्भू, रवि चोटिया, समपत कुलड़िया, अजय रेवाड़, रामविलास चोयल, हेतराम मूण्ड, अजय झोरड़ व अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ