महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय में मनाया महाशिवरात्रि का पर्व

हनुमानगढ़। टाउन के महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय में
स्थित नृभदेश्वर महादेव के मन्दिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से
मनाया गया। पंडित मदनलाल शर्मा ने मैडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. शंकरलाल सोनी,
महेश शर्मा, उज्ज्वल शर्मा, गुरप्रीतसिंह से भगवान शिव की विधि-विधान से
पूजा-अर्चना करवाई। डॉ. शंकरलाल सोनी ने बताया कि शाम को चार प्रहर की
पूजा-अर्चना जोड़ों द्वारा करवाई गई। शास्त्री मदन पारीक, पंडित मदन
शर्मा, शास्त्री सुभाष, शास्त्री हेमन्त गौड,़ शास्त्री भवंरलाल पारीक
विधि-विधान से रूद्राभिषेक करवार जोरों से भगवान भोलेशंकर की पूजा-अर्चना
करवाई एवं पूजा के पश्चात् मन्दिर में खीर का भोग लगाया गया। इस अवसर पर
हितेश साईं, राजेश कुमार, गजेन्द्रसिंह आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ