Advertisement

Advertisement

बस स्टेण्ड स्थानान्तिरित करने व सर्विस लाईन बनाने की मांग को लेकर धरना

सादुलपुर (ओमप्रकाश) सादुलपुर हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील के हरियाणा सीमा पर बसे गांव गोठया बडी में सर्विस सड़क बनाने व बस स्टेण्ड स्थानातिरित किये जाने की मांग को लेकर दिया जा रहे धरने पर प्रदेश कांग्रेस सचिव व अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा पूनिया ने शामिल होकर धरना प्रदर्शन किया। गोठया बड़ी गाॅव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है तथा वहा राजमार्ग विस्तार का कार्य चल रहा है जिसके तहत वहां से गोठया बड़ी गांव का बस स्टेण्ड का गाॅव से एक किलोमीटर दूर हरियाणा सीमा पर स्थानान्तिरित किया गया है तथा पुराने बस स्टेण्ड पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। वहीं गांव में आने-जाने के लिए सर्विस सड़क भी नही बनाई जा रहीे है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने चार दिन पूर्व सर्विस सड़क बनाने की मांग यथावत रखने व गांव में  आवागमन के लिए सर्विस सड़क बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था तब मौके पर पहूॅची कांग्रेस नेत्री कृष्णा पूनिया ने धरने में शामिल होकर जिला कलेक्टर से मोबाइल पर वार्ता कर उक्त मांगे बताई थी तथा जिला कलेक्टर द्वारा सकारात्मक जवाब मिलने पर उस वक्त धरना स्थगीत कर दिया गया था मगर चार दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर सोमवार को पुनः किसान नेता कामरेड जगतसिंह केे नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया। इसी दोराना मौके पर पहूॅची प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्णा पूनिया ने भी धरने का समर्थन करते हुए धरने पर बैठ गई तथा राजमार्ग जाम करने की चेतावनी दी तो धरना स्थल पर तहसीलदार प्रदीप चाहर ढाई घंटे बाद पहूॅचे तथा ज्ञापन लेकर वार्ता उच्चाधिकारियांे तक पहूॅचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कृष्णा पूनिया ने कहा कि गाॅव के एक तहफ पूरी आबादी बसी हुई तथा दुसरी तरफ गाॅव की दस हजार बीघा खेती की जमीन है ऐसे में आॅवर ब्रिज बनने तथा सर्विस सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को आवागमन मे भारी परेशानी होगी। वहीं बस स्टेण्ड गांव से एक किलोमीटर दूर स्थानान्तिरित करने से महिलाओं को हरियाणा सीमा पर बुजूर्गो को भारी परेशानी होगी। वहीं प्रस्तावित बस स्टेण्ड पर हरियाणा व राजस्थान के शराब के ठेके संचालित हे जिस कारण महिलाओं से छेड़छाड़ की भी आशंका रहेगी। इसलिए उक्त दोनों मांगें नहीं मानी जायेगी तब तक धरना जारी रहेगी। कृष्णा पूनिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भी ज्ञापन भेजकर इस मामले से जगतसिंह व पंचायत समिति सदस्य राकेश पूनिया न भी संम्बोधित किया। धरना स्थल पर भारी संख्या में बुजूर्ग, महिलाए, पुरूषों व यूवको ने भाग लिया। वही स्थानिय विद्यायक मनोज न्यांगली ने विद्यानसभा सचिव को पत्र लिखकर गोठया बड़ी में बस स्टेण्ड का मूल स्थान यथावत रखने व सर्विस रोड़ बनाने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement