सादुलपुर (ओमप्रकाश) नगर एवं देहात ब्लाॅक कांग्रेस की मासिक बैठक देहात कांग्रेस अध्यक्ष संजय पूनिया की अध्यक्षता में ब्लाॅक कांग्रेस कार्यालय मंे हुई जिसमें पूर्व संसदीय सचिव इन्द्रसिंह पूनिया ने कहा कि आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी जिसके लिए कार्यक्रता सक्रिय होकर आमजन तक राज्य सरकार की विफलताओं को आमजन तक पहुॅचाये। पूर्व विद्यायक नन्दलाल पूनिया ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की गलत नीतिया होने के कारण हर वर्ग दुखी है। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संजय पूनिया ने कार्यक्रताआंे को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रंेस पार्टी 36 कोमों की पार्टी है तथा कांग्रेस कार्यक्रता संगठन को मजबूत बनाने पर कांग्रेस निश्चित रूप से राज में आयेगी। इस अवसर पर ब्लाक नगर अध्यक्ष शंकरलाल चिड़ावे वाला, गणपतराम ख्यालिया, मनीराम गहनोलिया, छगनलाल धोलपूरिया, यूनसखान नागरा, भंवर खा नागरा, कृष्ण धाणक, माईराम पूनिया, हनुमान खरबास, घनश्याम चावरिया सहित सैकड़ो कार्यक्रताओ ने बैठक में भाग लिया। वही कार्यक्रम का संचालन सिकन्दर जाटू ने किया।
Social Plugin