सादुलपुर (ओमप्रकाश) पतंजली योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ईकाई की ओर से सह योग शिक्षक प्रशिक्षण के तृतिय शिविर में ऐतिहासिक मठ परिसर साॅखू फोर्ट में भारतीय स्वतन्त्रता आदोलन के महान क्रान्तिवीर शहिद चन्द्रशेखर आजाद का 86 वाॅ शहादत दिवस राष्ट्रीय आध्यात्मिक जीवन आदर्श के छाया चित्र के समुख द्वीप प्रज्जवलित एवं पुष्पाजंली अर्पित कर मनाया गया।
पंतजली स्वदेशी प्रचारक नरेन्द्र भारतीय ने आजाद के जीवन-वृत पर प्रकाश डालते हुए देश भक्ति से ओत-प्रोत कविता व प्रंेरक प्रसंग मनाया। लोकेश सोनी ने योगाभ्यास करवाया। वही भारतीय ने बताया कि विज्ञान दिवस के उपलक्ष में आरोग्य हवन जिला योग प्रचारक जगदीश आर्य के सानिध्य में 28 फरवरी को सानिध्य में आहुत किया जायेगा तत्पश्चात अभियान को गति देने के लिए वार्ड यांेग समिति का गठन भी किया जायेगा।
पंतजली स्वदेशी प्रचारक नरेन्द्र भारतीय ने आजाद के जीवन-वृत पर प्रकाश डालते हुए देश भक्ति से ओत-प्रोत कविता व प्रंेरक प्रसंग मनाया। लोकेश सोनी ने योगाभ्यास करवाया। वही भारतीय ने बताया कि विज्ञान दिवस के उपलक्ष में आरोग्य हवन जिला योग प्रचारक जगदीश आर्य के सानिध्य में 28 फरवरी को सानिध्य में आहुत किया जायेगा तत्पश्चात अभियान को गति देने के लिए वार्ड यांेग समिति का गठन भी किया जायेगा।
Social Plugin