Advertisement

Advertisement

पशु पालन विभाग बीकानेर रेज डॉक्टर ने की एफ एम डी कन्ट्रोल प्रोग्राम के तहत टीका कारण कार्य की समीक्षा की

लालगढ़ जाटान
राजकीय  पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी में आज पशु पालन विभाग बीकानेर रेज के अतिरिक्त निदेशक डॉ रणजीत सिंह ने आज यहां के सरकारी अस्पताल में सरकार द्वारा एफ एम डी कन्ट्रोल प्रोग्राम के तहत टीका कारण कार्य की समीक्षा की
डॉ रणजीतसिंह अतिरिक्त निदेशक बीकानेर व डॉ प्रेम  धींगड़ा, डॉ सुधीर नारंग ने मिल कर आज लालगढ़ जाटान के वार्ड नंबर 10 में पशु  विभाग द्वारा घर घर जाकर पशुओं का टीका कारण किया जा रहा है। उस स्थान पर जाकर  टिका कारण करने अभियान की जाँच की  और पशु पालकों से समस्याओं को जाना और मौके पर कुछ समस्याओं का  समाधान भी किया गया अतिरिक्त निदेशक दारा
डॉ रणजीत सिंह ने इस अवसर पर पशु चिकित्सालय  का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित पशु पालकों से समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।  और उऩहोने सभी पशु पालकों से कहा कि आप सभी पशु औ के टीका कारण जरुर लगावें कोई भी पशु छूटना नहीं चाहिये चाहे पशु गर्भवती हो या पशु दूध देने वाला या छोटा नवजात बछड़े  बछिया का भी टीका कारण करवाना आवश्यक है। कयो की टीका कारण से पशुओं की बिमारियां के रोक थाम के लिए बहुत फायदे मद हैं।  इस लिए टीका कारण को शतप्रतिशत करने पर जोर दिया।
डॉ सुधीर नारंग ने बताया कि लालगढ़ जाटान को पांच भागों में बाँटा कर पांच टीमों का गठन कर परतेक टीम हर रोज अलग अलग जगहों पर जाकर  घर घर जाकर पशुओं के टीका कारण किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement