लालगढ़ जाटान
राजकीय पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी में आज पशु पालन विभाग बीकानेर रेज के अतिरिक्त निदेशक डॉ रणजीत सिंह ने आज यहां के सरकारी अस्पताल में सरकार द्वारा एफ एम डी कन्ट्रोल प्रोग्राम के तहत टीका कारण कार्य की समीक्षा की
डॉ रणजीतसिंह अतिरिक्त निदेशक बीकानेर व डॉ प्रेम धींगड़ा, डॉ सुधीर नारंग ने मिल कर आज लालगढ़ जाटान के वार्ड नंबर 10 में पशु विभाग द्वारा घर घर जाकर पशुओं का टीका कारण किया जा रहा है। उस स्थान पर जाकर टिका कारण करने अभियान की जाँच की और पशु पालकों से समस्याओं को जाना और मौके पर कुछ समस्याओं का समाधान भी किया गया अतिरिक्त निदेशक दारा
डॉ रणजीत सिंह ने इस अवसर पर पशु चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित पशु पालकों से समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। और उऩहोने सभी पशु पालकों से कहा कि आप सभी पशु औ के टीका कारण जरुर लगावें कोई भी पशु छूटना नहीं चाहिये चाहे पशु गर्भवती हो या पशु दूध देने वाला या छोटा नवजात बछड़े बछिया का भी टीका कारण करवाना आवश्यक है। कयो की टीका कारण से पशुओं की बिमारियां के रोक थाम के लिए बहुत फायदे मद हैं। इस लिए टीका कारण को शतप्रतिशत करने पर जोर दिया।
डॉ सुधीर नारंग ने बताया कि लालगढ़ जाटान को पांच भागों में बाँटा कर पांच टीमों का गठन कर परतेक टीम हर रोज अलग अलग जगहों पर जाकर घर घर जाकर पशुओं के टीका कारण किया गया था।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे