Advertisement

Advertisement

गस्त के अभाव में बढ़ती चोरी की घटनाएं,पुलिस महकमा नहीं कर पा रहा गस्त

चारणवासी। फेफाना पुलिस चोकी से जुड़े गांवों में गस्त की कमी के कारण इन दिनों चोरी व मार-पीट की घटनाऐं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। गांव रतनपुरा में दो माह दूसरी बड़ी चोरी हुई हैं। वहीं जसाना में रात
के समय में भी मारपीट की कई घटनाऐं हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि पुलिस द्वारा गस्त न करने से असामाजिक तत्व देर रात तक टोलियां बनाकर गांव की गलियों में घूंमते हैं ओर विरोध करने वाले के साथ मारपीट पर उतर आते हैं। लोगों में से पुलिस का भय समाप्त होता जा रहा हैं।  यह क्षेत्र फेफाना पुलिस चौकी
के अधिन हैं। चौकी प्रभारी एसआई राजेन्द्र कुमार सहारण ने बताया कि विशाल क्षेत्र होने के कारण यहां सात सदस्यों का स्टाफ हैं लेकिन गस्त करने के लिए वाहन के नाम पर मात्र एक मोटरसाईकल ही है जिस कारण गस्त का कार्य प्रभावित होता हैं। पंचायत समिति सदस्य गूगन राम जसाना ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पुलिस चौकी में जीप उपलब्ध करवाने की मांग की जाऐगी।

Advertisement

Advertisement