रायसिंहनगर बस स्टेंड का नहीं कोई धनी-धोरी,जहाँ देखो वहाँ लगे गंदगी के ढेर,नालिया बंद

रायसिहनगर नगरपालिका की देखरेख में निर्मित रोडवेज बस स्टैंड रो रहा है खून के ऑसू 

नहीं होती नियमित साफ सफाई

आवारा सांडो का है प्रस्थान स्थल

नालियों मे लगी डाफ नहीं हो पा रही सफाई

सुलभ काम्पलेक्स के बाहर गंदगी की भरमार लगी रहती हैं सभी महिलाए खुले में लघु शंका जाने के लिए मजबूर हो रही हैं क्यूँ की सुलभ कोम्प्लेक्स में 2 रूपये चार्ज लिया जाता हैं इसलिए 2 /- रू खुल्ले नहीं होने पर महिला यात्री को ये सब भुगतना पड़ रहा है।
रायसिहनगर बस स्टैंड पर दुकानदारों और रेहड़ी वालो की मनमर्जी के कारण व्यवस्था बिगड़ी हुई रहती हैं । हर जगह रेहडियो के खड़े रहने से आवारा पशु विचरण करते रहते हैं जो की हादसों के कारण भी बन सकते हैं वही स्थानीय सवांददाता से मिली जानकारी के अनुसार हर जगह साफ सफाई का अभाव हैं मानो बस स्टेंड आवारा सांडो का प्रस्थान स्थल बन चुका है यात्रीयो के साथ - साथ इधर-उधर नजर आते हैं मनचाहे जहां गोबर की लिपा पोती कर देते हैं सुलभ काम्पलेक्स में 2/-रू खुल्ले न होने पर पेशाब करने हेतु शर्मिन्दगी झेलनी पड़ रही है सुलभ काम्पलेक्स के बाहर गंदगी की भरमार को देखकर रायसिहनगर सौन्दर्यता शर्मसार हो चुकी है । अब देखने वाली बात ये हैं की नगरपालिका सुध लेने में आना कानी क्यूँ कर रही हैं लेकिन जो भी लापरवाही की भी कोई हद होती हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ