Advertisement

Advertisement

जाने क्यों खास होती है महाशिवरात्रि,इस दिन क्या खाये और क्या ना खाये



क्यों खास है 2019 की महाशिवरात्रि 

When is Mahashivaratri 2019: जैसा कि हम बता चुके हैं कि 4 मार्च को महाशिवरात्रि है, जोकि सोमवार को पड़ रही है और इसी वजह से यह बेहद खास है. अब अगर आप सोच रहे हैं कि यह खास क्यों है तो आपको बता दें कि सोमवार को भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है. सोमवार के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करने का खासा महत्‍व रहता है. सोमवार के दिन लोग व्रत भी रखते हैं, जिसे सोमश्‍वर (Someshwar) कहा जाता है. सोमेश्‍वर के दो अर्थ होते हैं, पहला अर्थ चंद्रमा और दूसरा अर्थ देव. यानी जिसे सोमदेव (Somdev) भी अपना देव मानते हैं यानी शिव. शिवपुराण के मुताबिक हर सोमवार भगवान शिव की पूजा करने से काफी कष्टों से निजात पाई जा सकती है. माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति पर शिवजी प्रसन्न हो जाएं तो इससे उसकी कुंडली से सभी प्रकार के दोष दूर जाते हैं. इसके साथ ही गरीबी से भी छुटकारा मिल जाता है. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा (Shiv Puja Vidhi) करते वक्त इन बातों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.

महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. कहते हैं कि सारे देवताओं में शिव ऐसे देव हैं, जो अपने भक्‍तों की भक्ति और पूजा से बहुत जल्‍दी प्रसन्‍न हो जाते हैं. महाशिवरात्रि के दिन मंदिरों में काफी रौनक नजर आती है. इतना ही नहीं कुछ मंदिरों में तो भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जाता है और झांकियों भी निकाली जाती हैं. इन झांकियों के माध्‍यम से शिव लीलाओं का प्रदर्शन किया जाता है.



महाशिवरात्रि व्रत में क्या खाएं (Maha Shivaratri 2019 Fasting Rules)
Maha Shivaratri 2019: महाशिवरात्रि 2019 का त्योहार नजदीक है और भगवान शिव के भक्तों ने इसे पर्व को मनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. इस दिन भगवान शिव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूरे दिन का उपवास यानी व्रत करते हैं. लोगों इस व्रत को अलग-अलग ढंग से करते हैं- कुछ लोग इस व्रत के दौरान पूरा दिन अन्न और जल ग्रहण नहीं करते. वहीं कुछ भक्त फल, दूध और ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं. इसके अवाला कुछ कुट्टू का आटा और सेंधा नमक, आलू, साबुदाना, आलू की सब्जी और साबुदाने से बनें पकौड़े खाते हैं. यह सभी चीज़ें घी में बनाई जाती है जिसमें तेल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और मसालों में भी सिर्फ जीरा, काली मिर्च और हरी मिर्च का ही इस्तेमाल किया जाता है. व्रत के दौरान बनाएं जाने वाले खाने के में साधारण नमक की जगह भी सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाता है. इस दिन मीठे की अहम भूमिका होती है. इसलिए आज हम आपको महाशिवरात्रि पर बनाई जाने वाली पांच स्वादिष्ट रेसिपीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी इस बार आसानी से घर पर बना सकते हैं. पढ़ें झटपट तैयार होने वाले ये स्वादिष्ट व्यंजन बनाएंगे महाशिवरात्रि को और भी खास.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement