Advertisement

Advertisement

लोकतंत्र के मन्दिर को किया शर्मसार,आम आदमी पार्टी विधायकों ने कर डाली शर्मनाक हरकत

Photo news dog app

नेशनल न्यूज़ । कहते हैं सदन ही एक ऐसी जगह हैं जहाँ से प्रदेश की विकास की बाते शुरू होती हैं लेकिन यहाँ भी जो हुआ वो हैरान कर देने वाला था मामला आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ हैं । सदन को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है। मगर कई बार इस मंदिर से ऐसी खबरे सामने आती है, जो लोकतंत्र को शर्मसार करती है। गुरुवार को दिल्ली सदन के दामन पर भी एक ऐसा ही दाग लगा। सदन में ही आम आदमी पार्टी से विधायकों ने पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की पिटाई कर दी। बाद में कपिल मिश्रा को मार्शलों ने बाहर निकाल दिया। कपिल ने पार्टी संयोजक केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए है। जिससे पार्टी के एमएलए नाराज थे।


घटना के बाद कपिल ने कहा कि उन्हें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इशारे पर मारा गया। कपिल ने बताया कि वे केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर बोलना चाहते थे। मगर उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। कपिल ने पार्टी एमएलए मदन लाल और जरनैल सिंह पर मार-पीट का आरोप लगाया। 

मार-पीट करने वाले थे केजरीवाल के गुंडें- कपिल 
कपिल ने मार-पीट करने वाले विधायकों को केजरीवाल का गुंडा बताया। कपिल ने कहा, मेरे साथ हाथापाई की गई। केजरीवाल के गुंडों ने मेरी छाती में लात-घूंसे मारे। इससे मेरे हाथ में चोट आई है। इसमें मदन लाल, जरनैल सिंह और अमानततुल्ला शामिल रहे। 

कपिल मिश्रा तीन जून को केजरीवाल के गलत कामों का सच सबके सामने रखेंगे। बता दें कि कपिल इससे पहले भी केजरीवाल पर कई आरोप लगा चुके है। उन्होंने केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था। 


दिल्ली सरकार के पूर्व जल मंत्री सरकार से निकाले जाने के बाद अपने आरोपों को लेकर अनशन भी कर चुके है। कपिल ने आप नेताओं के विदेश दौरों की जानकारी मांगी थी। कपिल ने आप पार्टी पर गलत तरीकों से चंदा प्राप्त करने का आरोप लगाया था। साथ ही कपिल ने केजरीवाल और उनकी टीम जल बोर्ड, टैंकर घोटाला सहित हवाला कारोबार में लिप्त होने का भी आरोप मढ़ा था। 


वहीं इस घटना ने आम आदमी पार्टी को फिर से चर्चा में ला कर खड़ा कर दिया हैं । जो की बहुत बड़ी बात हैं । लेकिन जो लोकतंत्र के मन्दिर में जिस प्रकार की घटना घटी हैं वो वास्तव में बहुत शर्मनाक घटना हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement