मनजीत सिंह(श्री गंगानगर):-श्री करणपुर के व्यापार मण्डल प्रांगण में निरोग जीवन संस्थान के रेकी आचार्य सन्त श्री जगदीश मुनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा शरीर एक गाडी की तरह है जो चौबिसों घण्टे चलता है।इसलिये जिस प्रकार एक गाडी की समय-समय पर सर्विस की आवश्यकता होती है उसी प्रकार शरीर रूपी गाडी को भी समय-समय पर चैक- अप करवाकर उसकी सर्विस (ईलाज)करवाते रहना चाहिये ताकि शरीर में कोई बीमारी न लगे।सन्त ने कहा कि प्रत्येक रोग का उपचार सिर्फ दवाओ से ही नही होता बल्कि योग क्रियाऐं भी बेहद लाभकारी होती है।बस उनका ज्ञान होना चाहिये।
इस अवसर पर निरोग जीवन संस्थान के रेकी आचार्य सन्त श्री जगदीश मुनी का श्री करणपुर पहुंचने पर राम राज फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ राधेश्याम छाबडा,डा.हजारी लाल मुटनेजा, खेम चन्द गोयल,मोहन लाल मिढा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर सैन,वयोवृद्ध समाजसेवी मिलख राज रस्सेवट,रामलाल छाबडा सहित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियों तथा कस्बे के गणमान्य लोगो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
समाजसेवी डा.रणवीर राणा ने बताया कि राम राज फांउडेशन के तत्वाधान में कस्बे के वार्ड न.14 में नेहरू पार्क के पास 26 फरवरी से 12 मार्च तक रोजाना प्रातः8 बजे से 12बजे तक व सांय 3 बजे से 6बजे तक रेकी पद्धति से सन्त जगदीश मुनी द्वारा विभिन्न रोगों का निदान किया जायेगा एंव प्रातः साढे 5 बजे से साढे6बजे तक नगर पालिका प्रांगण में योग करवाया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे