हनुमानगढ़। आजाद युवा मोर्चा की बैठक सावंतसर में मोर्चा के रसिया संयोजक
राजपाल धारू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में राजनीतिक
पार्टियों द्वारा देश के शहीदों के नाम पर की जा रही झीना -झपटीं का
विऱोध किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए धारु ने कहा कि शहीदों के नाम
को विवादों में घसीटने वाली कोमे देश के साथ न्याय नही कर सकती। उन्होंने
बताया कि 23 मार्च को शहीद दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का
आयोजन किया जायेगा। बैठक को प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार ,प्रदेश महासचिव
अनिल कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मोर्चा की ग्राम कमेटी का गठन
किया गया जिसमे राहुल सहारण को अध्यक्ष, रमन कुमार सोनी को उपाअध्यक्ष,
अजयपाल भार्गव को महासचिव ,अनीश कुमार को संयुक्त सचिव गया बैठक में
प्रेम कुमार,राजीव कुमार ,मदनलाल ,सुनील कुमार,बबलू ,बंसीलाल धारू आदि
मौजूद थे।
राजपाल धारू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में राजनीतिक
पार्टियों द्वारा देश के शहीदों के नाम पर की जा रही झीना -झपटीं का
विऱोध किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए धारु ने कहा कि शहीदों के नाम
को विवादों में घसीटने वाली कोमे देश के साथ न्याय नही कर सकती। उन्होंने
बताया कि 23 मार्च को शहीद दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का
आयोजन किया जायेगा। बैठक को प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार ,प्रदेश महासचिव
अनिल कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मोर्चा की ग्राम कमेटी का गठन
किया गया जिसमे राहुल सहारण को अध्यक्ष, रमन कुमार सोनी को उपाअध्यक्ष,
अजयपाल भार्गव को महासचिव ,अनीश कुमार को संयुक्त सचिव गया बैठक में
प्रेम कुमार,राजीव कुमार ,मदनलाल ,सुनील कुमार,बबलू ,बंसीलाल धारू आदि
मौजूद थे।
![]() |
डेमो फोटो |
Social Plugin