Advertisement

Advertisement

नहीं थम रहे राशन डिपो होल्डरों की धांधलेबाजी

अब रंजीतपूरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन 

हनुमानगढ़। खाद्य सुरक्षा योजना में मंजूरशुदा राशन  लेकर गावँ रणजीतपूरा
के ग्रामीणों ने मंगलवार जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपने  गए
प्रतिनिधिमंडलमें शामिल एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष सुभाष लोहरा ने बताया कि
गावँ के डिप्पो संचालक द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित व्यक्तियों
को राशन का वितरण न कर  राशन को ऊँचे दामो में बेचा  जा रहा है। जब योजना
में चयनित व्यक्ति राशन लेने जाता है तो डिप्पो संचालक द्वारा अभी राशन
नही आया है का बहाना बना कर राशन दिए बगैर वापिस भेज दिया जाता है।
ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से उक्त डिप्पो संचालक के खिलाफ उचट कार्यवाही
कर ग्रामीणों को खाद्य सुरक्षा में मंजुरशुदा राशन दिलवाने की मांग की
है। इस अवसर पर मुकेश सिहाग ,लेखराम ,जगदीश ,लालचंद ,नत्थूराम ,हनुमान
,दुलीचंद ,महेंद्र ,गोपाल ,अनिल आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement