Advertisement

Advertisement

अब 05 मार्च तक मांगे पूरी नहीं होने पर 06 मार्च को चक्का जाम करने का निर्णय

सर्विस सड़क बनाने व स्थानान्तिरित बस स्टेण्ड यथावत रखने की मांग को लेकर धरना जारी

राजगढ थानाधिकारी के आश्सवासन पर चक्का जाम कार्यक्रम स्थगीत

05 मार्च तक मांगे पूरी नहीं होने पर 06 मार्च को चक्का जाम करने का निर्णय

 सादुलपुर (ओमप्रकाश) गोठया बड़ी गांव में सर्विस सड़क बनाने व स्थानान्तिरित बस स्टेण्ड को यथावत स्थान पर रखने की मांॅग को लेकर गोठया बड़ी के ग्रामीणों का धरना कामरेड जगतसिंह के नेतत्व में 6 वे रोज भी सैकडा़े लोगो सहित जारी रहा। वही पूर्व से प्रस्तावित चक्का जाम कार्यक्रम की सूचना पर राजगढ थानाधिकारी अनिल बिश्नोई मय आएसी के भारी पूलिस जाप्ते के साथ पहूचे व बिश्नोई के आश्वान पर चक्का जाम कार्यक्रम स्थगीत रखा गया। वही बिश्नोई ने उपस्थित धरनार्थियों से वार्ताकर उचित आश्वासन देते हूए कहा कि आप की मांगें वाजिब ओर शिघ्र आपकी मांगो को उच्चाधिकारियों तक पहूॅचा दी जायेगी एवं माॅगंें को शिघ्र पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। वहीं थानाधिकारी बिश्नोई के आश्वासन पर मंगलवार को चक्का जाम कार्यक्रम स्थिगीत कर दिया गया। वहीं कामरेड जगतसिंह के नेतृत्व में चल रहे धरने पर 05 मार्च तक मांगे पुरी नहीं होने पर 06 मार्च को सादुलपुर हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर चक्काजाम कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर दयान्न्ाद पूनिया, रामचन्द्र राजपूत, रोहताश जागिड़, लिछमणराम सैन, अमित सहारण, सजंय जागिड़, घनश्याम सैन, पवन जागिड़, ओमप्रकाश सहारण आदि सहित सैकड़ो किसान धरने पर बैठ कर आदोलन जारी रखा।

Advertisement

Advertisement