शिव रात्रि धूम-धाम से मनाई

चारणवासी। महाशिव रात्रि धूम-धाम से मनाई गई। अल सुबह से लेकर देर रात शिव मंदिर पर श्रद्वालुओं की कजार लगी रही। श्रद्वालुओं ने शिव शंकर भोले को बेलपत्र,धतूरे,दुध से किया शिवलिंग पर जलाभिषेक। श्रद्वालुओं ने भोले बाबा से मन्नते मांगी ओर आस्था रखने वाले महिला,पुरूष व अधिकांश अविवाहित लड़कियों ने निर्जल व्रत भी रखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ